Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

झारखंड के 1200 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन डाल्टनगंज रवाना, 193 पाकिस्तानी नागरिकों को भी भेजा जा रहा वापस

पंजाब में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1289 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 828 नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालु हैं, जो कुल आंकड़े का 64 फीसदी हैं। इस आंकड़े में और भी बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि 6018 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। अब तक राज्य में 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है। दूसरी ओर लॉकडाउन में फंसे बाहरी लोगों को भेजे जाने और अपनों को लाए जाने का क्रम निरंतर जारी है। तीसरे फेज के लॉकडाउन का मंगलवार को दूसरा दिन है। इस बीच जैसी राहत देश के दूसरे राज्यों और खुद पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में दी गई हैं, वो पंजाब के लोगों को नहीं हैं। अपडेट्स...


जालंधर: श्रमिकों को घर भेजने के लिए कुल 32 रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी
जालंधर में को झारखंड के मजदूर तबके के लोगों को पंजाब सरकार ने मेडिकल चेकअप के बाद स्पेशल ट्रेन के जरिये रवाना किय। 1200 लोगों को लेकर यह स्पेशल ट्रेन सुबह 11 बजे जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से झारखंड के डाल्टनगंज के लिए रवाना हुई। इसके समेत उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने के लिए कुल 32 ट्रेनें चलाई जाएंगी।


अमृतसर: 193 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर के रास्ते वापस भेजा जाएगा
अटारी बॉर्डर के रास्ते 193 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वतन वापस भेजा जाएगा। इनमें से ज्यादातर टूरिस्ट हैं। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के चलते सरकार ने इन्हें वापसी के लिए अनुमति नहीं दी थी। ऐसे मेंपिछले 43 दिन से ये लोग यहीं फंसे हुए थे।

पठानकोट में शाहपुर कंडी डैम के काम में लगे मजदूर परिवार पंजाब सरकार और अपनी कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाते हुए। इन्हें बड़ी मुश्किल से शांत किया गया।

पठानकोट: महंगा राशन-सब्जी मिलने पर बैराज के मजदूर गुस्साए, रोका काम
लॉकडाउन के चलते शाहपुरकंडी में बैराज के निर्माण में सोमा कपंनी के बाहरी राज्यों 130 मजदूरों ने असुविधाओं को लेकर हल्ला बोल दिया। बीती रात को मजदूर अपनी रिहायशों से बाहर आए और सरकार विरोधी नारे लगाए। मोहम्मद शफी, राम साहू, डडन, बिट्टू, धर्मेद्र, सतिंद्र, विलास कुमार, राम, शाम, शिव प्रसाद ने बताया कि उनकी यहां पर हालत दयनीय हो चुकी है। एक तो समय पर पैसे नहीं दिए जा रहे हैं, वहीं, 12 घंटे प्रतिदिन काम लिया जा रहा है। मामला गर्माने पर सोमा कंपनी के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और उन्हें शांत किया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Jalandhar (Punjab) Coronavirus News | Coronavirus Punjab Case District Wise Update | Punjab Coronavirus Lockdown Relaxation | Punjab COVID-19 Latest News


from Dainik Bhaskar /national/news/punjab-coronavirus-latest-live-news-updates-jalandhar-patiala-ludhiana-pathankot-amritsar-127273078.html
via https://ift.tt/3fllEL3 May 05, 2020 at 11:28AM

Post a Comment

0 Comments